Posts

Showing posts from September, 2022

अब नंबर प्लेट से कटेगा आपका टोल टैक्स, आ रहा नया नियम

Image
अब नंबर प्लेट से कटेगा आपका टोल टैक्स, आ रहा नया नियम Toll Tax: भूल जाइए Fastag!  टोल टैक्स पर घट गया वेटिंग टाइम सरकार इसी क्रम में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन पर भी विचार कर रही है. जहां जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन टोल प्लाजा पर वाहनों के रुकने को पूरी तरह से समाप्त कर देगा और तय की गई दूरी के अनुसार टोल एकत्र करेगा, वहीं नितिन गडकरी का कहना है कि फास्ट टैग ने भारतीय सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने में मदद की है जैसा पहले कभी नहीं हुआ   Automatic Number Plate Reader:  सरकार टोल प्लाजा पर भीड़ कम करने के लिए टैक्स लेने के लिए नए तरीके पर काम कर रही है. इसे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम (Automatic Number Plate Reader cameras) नाम दिया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इसके लिए सरकार एक पायलट प्रोजक्ट चला रही है, जिसके जरिये टोल हाईवे पर चलने वाले वाहनों से सही दूरी के आधार पर चार्ज लिया जाएगा. गडकरी ने कहा कि इस नई टेक्नोलॉजी के साथ हम दो फायदे मिल सकते हैं- टोल बूथ पर ट्रैफिक की बेरोकटोक आवाजाही और इस्तेमाल के अनुसार भुगतान. .गडकरी ने ...