अब नंबर प्लेट से कटेगा आपका टोल टैक्स, आ रहा नया नियम

अब नंबर प्लेट से कटेगा आपका टोल टैक्स, आ रहा नया नियम Toll Tax: भूल जाइए Fastag! 

टोल टैक्स पर घट गया वेटिंग टाइम

सरकार इसी क्रम में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन पर भी विचार कर रही है. जहां जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन टोल प्लाजा पर वाहनों के रुकने को पूरी तरह से समाप्त कर देगा और तय की गई दूरी के अनुसार टोल एकत्र करेगा, वहीं नितिन गडकरी का कहना है कि फास्ट टैग ने भारतीय सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने में मदद की है जैसा पहले कभी नहीं हुआ

 Automatic Number Plate Reader: सरकार टोल प्लाजा पर भीड़ कम करने के लिए टैक्स लेने के लिए नए तरीके पर काम कर रही है. इसे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम (Automatic Number Plate Reader cameras) नाम दिया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इसके लिए सरकार एक पायलट प्रोजक्ट चला रही है, जिसके जरिये टोल हाईवे पर चलने वाले वाहनों से सही दूरी के आधार पर चार्ज लिया जाएगा. गडकरी ने कहा कि इस नई टेक्नोलॉजी के साथ हम दो फायदे मिल सकते हैं- टोल बूथ पर ट्रैफिक की बेरोकटोक आवाजाही और इस्तेमाल के अनुसार भुगतान.

.गडकरी ने कहा कि टोल प्लाजा पर 2018-19 के दौरान वाहनों का औसत वेटिंग टाइम 8 मिनट था. फास्टैग की शुरुआत के साथ 2020-21 और 2021-22 के दौरान वाहनों के लिए औसत प्रतीक्षा समय ​​घटकर 47 सेकंड हो गया है. हालांकि, शहरों के पास और घनी आबादी वाले इलाकों में व्यस्त समय के दौरान टोल प्लाजा पर अब भी कुछ देरी होती है.

चालकों को सुरक्षित और आसान ट्रैफिक ऑपरेशन मुहैया कराने के लिए, गडकरी ने कहा कि सभी नए नेशनल हाईवे और वर्तमान 4 प्लस-लेन वाले नेशनल हाइवे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMs) इंस्टॉल किए जा रहे हैं.

नोटिस :- वेबसाइट पर प्रकाशित तमाम सूचना कोई सोर्स पर से लिया गया है हमारा सिर्फ यह उदेश्य है की यह जानकारी आप तक पहुचाया जा सके यह जानकारी की तमाम जीमेदारी लेखक तथा सोर्स की रहेगी. https://nishadcargo.blogspot.com  पेज की किसि प्रकार की जवादारी नहीं रहेगी  


Comments

Popular posts from this blog

हम उत्तरप्रदेस, बिहार, झारखंड, वेस्ट बेंगाल, असम, नेपाल, और अन्य राज्यों के लिए 14ft, 17ft, 19ft, 20ft, 22ft, 24ft, और 3 टन स लेकर 10 टन की LCV ट्रक उपलब्ध कराते है.....

Daily Service Ahmedabad to All Over India ETC More..........................

Welcome everyone from NISHAD CARGO MOVERS Transport and Cargo.